सिस्टम यूनिट के अंतर्गत हम जानेंगे- फ्लॉपी डिस्क ड्राइव क्या है | power switch | फ्लॉपी डिस्क ड्राइव | सिस्टम यूनिट किसे कहते हैं | सिस्टम यूनिट के प्रकार | सीपीयू का फुल फॉर्म | सीपीयू की परिभाषा | मदरबोर्ड क्या होता है | मदरबोर्ड के प्रकार |
इस पोस्ट में हम जानेंगे-
- सिस्टम यूनिट किसे कहते हैं
- रिसेट बटन
- पावर स्विच
- फ्लॉपी डिस्क ड्राइव क्या है
- सिस्टम यूनिट के प्रकार
- सीपीयू का फुल फॉर्म
- सीपीयू की परिभाषा
- मदरबोर्ड क्या होता है
- मदरबोर्ड कितने प्रकार के होते हैं
- RAM Chip in Hindi
- ROM Chip in Hindi
- को-प्रोग्राम का स्थान
- पावर सप्लाई बॉक्स
- टर्मिनल
सिस्टम यूनिट (System unit in Hindi)
यह भाग ही वास्तव में असली कंप्यूटर है पीसी में होने वाले सभी काम इसी की सहायता से कराए जाते हैं और यही हमारे प्रोग्राम को ठीक-ठाक चलाने की युक्ति है यह गारंटी देता है पीसी की सभी भाग सिस्टम यूनिट के द्वारा ही काम करते हैं यह एक चौकोर बॉक्स होता है जिससे पीसी के मदरबोर्ड की सहायता से सभी काम कराने वाले भाग सुरक्षित रहता है सिस्टम यूनिट को दो भागों में बांटा गया है डेस्कटॉप टाइप और टावर टाइप
सिस्टम यूनिट चाहे जैसा भी हो लेकिन सिस्टम यूनिट में यह सारी पाठ होना आवश्यक है जोकि निम्नलिखित है
- Power switch
- Reset button
- Floppy disk drive
- CD Rom drive
- USB Port
- Motherboard
- C.P.U (Central processing unit)
- Ram chip
- Rom chip
- CO-processor slot
- Empty chip slots
- Power supply box
- Disk drive control card
- Output adapter card
- Speaker
- Timer
- Terminal
पावर स्विच (Power Switch in Hindi)
इसकी सहायता से कंप्यूटर को ऑन (ON) और ऑफ (OFF) किया जाता है कंप्यूटर ऑन को हम BOOT और कंप्यूटर ऑफ SHUT DOWN/THRN OFF को कहलाता है
रिसेट बटन (Reset Button in Hindi)
इस बटन के द्वारा हम अपने पीसी की बिजली को बंद किए बिना कंप्यूटर को शुरू से फिर चला सकते हैं इस बटन से जुड़ी हर जानकारी को जाना आवश्यक इस बटन की सहायता से हम अपने कंप्यूटर को Reboot कर सकते हैं और हमारे कंप्यूटर में Alt+F4 को दबाने से हम अपना कंप्यूटर को Reboot या off और on तथा किसी प्रोग्राम को बंद कर सकते हैं
फ्लॉपी डिस्क ड्राइव (Floppy disk drive in Hindi)
हर कंप्यूटर सिस्टम यूनिट में एक फ्लॉपी डिस्क ड्राइव अवश्य होती थी जिससे सामने की तरफ 31/2 से आकार की फ्लॉपी डिस्क लगाई जाती थी लेकिन अब इसका उपयोग नहीं किया जाता है
सीडी रोम ड्राइव (CD Rom drive in Hindi)
. सीडी रोम ड्राइव तोहर कंप्यूटर में होना चाहिए जिससे सीडी लगाई जा सकती है सीडी रोम ड्राइव को Compact भी कहा जाता है जो की डीवीडी से काफी मिलती जुलती है
यूएसबी पोर्ट USP Port in Hindi)
कंप्यूटर सिस्टम में यूएसबी पोर्ट सिस्टम यूनिट में आगे या पीछे होता है जिससे हम सब पेन ड्राइव या डाटा केबल लगाकर इसका उपयोग किया जा सकता है कंप्यूटर के पीछे यूएसबी पोर्ट में कीबोर्ड की वायर या माउस की वायर आदि का प्रयोग किया जाता है
मदरबोर्ड (Motherboard in Hindi)
यह एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट या बोर्ड होता है जिसमें हम अपना सारी सुविधा को कनेक्ट कर सकते हैं जैसे कि माउस, कीबोर्ड, फ्लॉपी डिस्क,ऑडियो पोर्ट, AGP slot, Heat sink, Ram slot, Power connector आदि यह सभी को सिस्टम बोर्ड (System board) कहा जाता है इसमें पीसी के सभी इलेक्ट्रॉनिक सर्किट के लिए जगह बनी रहती है जिससे किसी धातु की सतह से एक दूसरे से जोड़ा जाता है जिससे कि एक कंप्यूटर की पूरी सर्किट बन जाती है जैसे कि आपको चित्र में दिखाया गया है
सीपीयू (C.P.U- Central processing unit in Hindi)
पीसी का सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण अंग है जो हमारे आदेशों का पालन करता है सीपीयू को कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है जिसमें कि सभी पाठ सीपीयू से जुड़ा रहता है चाहे वह माउस हो या कीबोर्ड आदि इसी को सीपीयू कहा जाता है
RAM Chip in Hindi
यह पीसी के काम करते समय जरूरी डेटा तथा प्रोग्राम को कुछ समय तक रख सकता है और कंप्यूटर की बिजली को बंद कर देते हैं तो वह प्रोग्राम बंद हो जाता है या नष्ट हो जाता है अगर आपने RAM को फिजिकली देखा हो तो एक RAM छोटे-छोटे चीज से बनता है जो कि हमारे कंप्यूटर में लगा होता है
ROM Chip in Hindi
इस रोम चिप का सबसे बड़ा प्रोग्राम को बिजली चालू करते समय इसका प्रयोग उसी समय चालू हो जाता है कंप्यूटर की बिजली चले जाने पर भी इसमें भरा डाटा खत्म नहीं होता है इसकी यही खासियत है
को-प्रोग्राम का स्थान (Co - Processor Slot)
किसी किसी पीसी में गणितीय क्रियाएं करने में सीपीयू की सहायता के लिए एक और छोटा प्रोग्राम लगाया जाता है इसे सहायक प्रोग्राम कहा जाता है
अतिरिक्त Ram chip का स्थान (Empty RAM chip slots in Hindi)
राम मेमोरी की क्षमता को बढ़ाने के लिए यह अस्थान कंप्यूटर में छोड़े जाते हैं यहां हम अलग से मेमोरी चिप को लगाया जाता है
पावर सप्लाई बॉक्स ( Power supply Box in Hindi)
पीसी के सभी भागों को या पुर्जा को बिजली की आवश्यकता होती है जैसे कि पुर्जा में लगभग 5 वोल्ट डीसी बिजली सप्लाई करने की जरूरत होती है जबकि हार्ड ड्राइव तथा फ्लॉपी ड्राइव को 12 वोल्ट की आवश्यकता होती है अगर इस 10 पुर्जों को घरेलू बिजली से अगर जोड़ा जाए तो यह सब पुर्जा जल जाता है क्योंकि घरेलू बिजली 220 वोल्ट की आती है इसलिए कंप्यूटर में ऐसे पावर सप्लाई बॉक्स को लगाया जाता है जो कि घरेलू बिजली को कम वोल्ट में बदल देत है
डिस्क ड्राइव कंट्रोल कार्ड (Disk drive control card in Hindi)
यह एक ऐसा सर्किट बॉक्स होता है जो कि हार्ड ड्राइव की मोटर की गति को या उसमें आने जाने वाले डेटा को नियंत्रित को रखता है
आउटपुट एडेप्टर कार्ड (Output Adapter card in Hindi)
यह पीसी की मेमोरी और आउटपुट साधनों की जैसे की वीडियो तथा माउस और प्रिंटर, कीबोर्ड यह सभी यंत्र आउटपुट एडाप्टर कार्ड का काम करता है
स्पीकर (Speaker in Hindi)
पीसी के मदरबोर्ड से या पीसी में अलग-अलग तरह की आवाजों को बनाने और सुनने की इंतजाम स्पीकर के द्वारा सुना जा सकता है
टाइमर (Timer in Hindi)
यह एक घड़ी का काम करता है जिसमें अलग-अलग छोटे बड़े पूर्वजों को जोड़ा जाता है यह एक साधन है
टर्मिनल (Terminal in Hindi)
टर्मिनल एक ऐसा साधन है जो कि इनपुट तथा आउटपुट दोनों का काम करता है इसका मुख्य भाग 2 होते हैं एक वीडियो दूसरा कीबोर्ड जैसा की आप सबको चित्र में दिखाया गया है
वैसे तो टर्मिनल को या वीडियो को मॉनिटर कहा जाता है वीडियो का आकार तो एक टेलीविजन की तरह होता है जो कि पर्दे या मॉनिटर में देखा जा सकता है वीडियो को दो प्रकार का होता है प्रथम जो कि मॉनिटर में अक्षर या विशेष चीन को दिखाता है दूसरा प्रकार की जिसमें ग्राफ चित्र इत्यादि को दिखाता है
वीडियो को पर्दे का आकार 8 इंच या 203mm से 20 इंच या 508 एमएम तक की होती है जिसमें कि 25 लाइनें होती है इस प्रकार कंप्यूटर की स्क्रीन पर 2000 चीन या अंक दिखाई जाती है
वीडियो के पर्दे पर एक छोटी सी लाइन बना होता है जिसे की करसर बोला जाता है जिसके मदद से हम कंप्यूटर के स्क्रीन पर अपना पैराग्राफ को अलग या आगे पीछे कर सकते हैं जैसे की हम अपने कीबोर्ड से किसी भी की को दबाते हैं तो वह करसर के पास दिखाई पड़ता है



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.