Breaking

23 अप्रैल 2021

कंप्यूटर की संरचना को समझाइए | प्रोसेसर क्या है | मेमोरी किसे कहते हैं | कंप्यूटर की भेद | प्रोग्राम | आउटपुट | इनपुट ( Structure of computer in Hindi |Can we find the in-depth detail about computer in Hindi? )

कंप्यूटर की संरचना ( Structure of computer in Hindi )

किसी भी प्रकार का कंप्यूटर कुछ भागों में से मिलकर बनाए जाते हैं जो कि अलग-अलग प्रकार के कार्य करते हैं कंप्यूटर की संरचना को समझाइए | प्रोसेसर क्या है | मेमोरी किसे कहते हैं | कंप्यूटर की भेद | प्रोग्राम | आउटपुट | इनपुट

कंप्यूटर की संरचना जिसके बारे में पूरी संपूर्ण जानकारी

  1. कंप्यूटर की संरचना ( Structure of computer in Hindi )
  2. प्रोसेसर (Processor in Hindi)
  3. मेमोरी (Memory in Hindi)
  4. इनपुट(Input in Hindi)
  5. आउटपुट(Output in Hindi)
  6. प्रोग्राम(Program in Hindi)
  7. कंप्यूटर की भेद(Types of computer in Hindi)

 कंप्यूटर की संरचना ( Structure of computer in Hindi )

किसी भी प्रकार का कंप्यूटर कुछ भागों में से मिलकर बनाए जाते हैं जो कि अलग-अलग प्रकार के कार्य करते हैं कंप्यूटर चाहे बड़ा हो या छोटा उसके मुख्य भाग होता है जैसे इनपुट आउटपुट प्रोसेसर मेमोरी तथा प्रोग्राम इन सब का आपसी संबंध होता है जो की इमेज में दिखाया गया है 







प्रोसेसर (Processor in Hindi)

 कंप्यूटर में जो भी कार्य किए जाते हैं उसे करने वाला डिवाइस या मशीन को प्रोसेसर कहा जाता है वास्तव में प्रोसेसर ही असली कंप्यूटर है प्रोसेसर ही कंप्यूटर का दिमाग होता है इसका काम होता है कि किसी व्यक्ति द्वारा दिए गए आदेश को समझ कर उसका पालन करना प्रोसेसर को सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट या सीपीयू कहा जाता है  इसके 3 भाग होते हैं मेमोरी कंट्रोल मेमोरी कंप्यूटर की भीतरी मेमोरी है यह मेमोरी वैसे तो प्रोसेसर का ही भाग होता है कंट्रोल इकाई का काम होता है हमारे आदेश का पालन करना 


मेमोरी (Memory in Hindi)

 जिस प्रकार हम अपने दिमाग में बहुत सारी बातें याद रखते हैं, ठीक उसी तरह कंप्यूटर के जिस भाग में सभी डाटा या प्रोग्राम आदि रखते हैं उसे कंप्यूटर की मेमोरी कहते हैं कंप्यूटर की मेमोरी को छोटा या बड़ा भागों में बांटा गया है ऐसे खाने को एक लोकेशन या बाइट कहा जाता है जिस प्रकार बुक में नंबर होते हैं,ठीक उसी प्रकार मेमोरी की बाइट में क्रम संख्या लिखी जाती है कंप्यूटर में भरा जाने वाला सभी प्रकार का डाटा एक(1) और जीरो(0) के रूप में कंप्यूटर की मेमोरी में रखा जाता है काम करने के तरीके को बाइनरी सिस्टम कहा जाता है किसी कंप्यूटर की मेमोरी का आकार बाइट की संख्या में मापा जाता है कंप्यूटर की मेमोरी जितनी बड़ी होगी वह उतना ही शक्तिशाली होगा 1024 बाइट को किलोबाइट या KB कहते हैं 


इनपुट(Input in Hindi)

 इनपुट किसी कंप्यूटर का वह भाग होता है जिसके द्वारा हम अपना डाटा या आदेश कंप्यूटर को देते हैं इनपुट का सबसे अच्छा साधन है कीबोर्ड या अंग्रेजी के सामान टाइपराइटर के कीबोर्ड के जैसे होता है हालांकि इसमें कुछ ज्यादा बटन होती है जिसमें हम अपना सब टाइप करके कंप्यूटर  मैं भेज देते हैं उसी को इनपुट डाटा कहा जाता है


आउटपुट(Output in Hindi)

 आउटपुट कंप्यूटर के उस भाग को कहा जाता है जिससे हमें अपने आदेश या प्रोग्राम का उत्तर प्राप्त होता है आउटपुट में  कई मशीन  या साधन हो सकते हैं आउटपुट का सबसे सरल और हर जगह पाए जाने वाला साधन है वी.डि.यो (V.D.U=VISUAL DISPLAY UNIT) या मॉनिटर है कंप्यूटर की सूचनाओं या रिपोर्टों को छापने के लिए कई प्रकार के प्रिंटर तथा प्लॉटर होते हैं इसके अलावा स्पीकर भी आउटपुट का साधन है 


प्रोग्राम(Program in Hindi)

 मनुष्य की आदेशों के किसी समूह को प्रोग्राम कहा जाता है हर काम के लिए एक अलग प्रोग्राम लिखा जाता है प्रोग्राम से ही कंप्यूटर को ताकत मिलती है प्रोग्राम के बिना कंप्यूटर कोई काम नहीं कर सकता है 


कंप्यूटर की भेद(Types of computer in Hindi)

आकार और सुविधाओं के आधार पर कंप्यूटर तीन प्रकार का होता है जोकि निम्नलिखित है

  1.  मेनफ्रेम कंप्यूटर (Mainframe computer)
  2.  मिनी कंप्यूटर (Mini computer)
  3.  माइक्रो कंप्यूटर (Micro computer)


जिसके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.