Breaking

30 अप्रैल 2021

Hardware and software | hardware and software of computer | हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर

 

हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर(Hardware and software)
कंप्यूटर और कंप्यूटर से जुड़े हुए वह सारे यंत्र और उपकरणों को हार्डवेयर कहा जाता है जिससे हम अपनी आंखों  से देख सकते हैं  जिसके अंतर्गत हम जानेंगे - सॉफ्टवेयर क्या है परिभाषा | हार्डवेयर क्या है बताइए | सॉफ्टवेयर का उदाहरण | प्रोग्रामिंग भाषा के प्रकार | ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है इसके प्रकार बताइए | ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है समझाइए | ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य | सिस्टम सॉफ्टवेयर की परिभाषा | 


इस पोस्ट में हम जानेंगे -

  • हार्डवेयर क्या है | हार्डवेयर क्या है हिंदी में | हार्डवेयर क्या है बताइए | hardware क्या है
  •  सॉफ्टवेयर क्या है | सॉफ्टवेयर क्या है परिभाषा | सॉफ्टवेयर क्या है इसके प्रकार 
  •  सॉफ्टवेयर का वर्गीकरण | सॉफ्टवेयर का उदाहरण | सॉफ्टवेयर का नाम
  • केंद्रीय संसाधन इकाई क्या है |
  • प्रोग्रामिंग भाषाएं किसे कहते हैं | प्रोग्रामिंग भाषा क्या है | प्रोग्रामिंग भाषा के प्रकार
  •  ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है | ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है इसके प्रकार बताइए 
  •  सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या होता है | सिस्टम सॉफ्टवेयर की परिभाषा 
  •  एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या होता है |
  •  सॉफ्टवेयर पैकेज क्या होता है

हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर(Hardware and software)


 कंप्यूटर पर हम अनेक तरह के कार्य को कर सकते हैं किसी भी काम को करने के लिए हमें दो चीजों की अच्छी खासी जानकारी होना चाहिए

  •  सॉफ्टवेयर (Software)
  •  हार्डवेयर (Hardware)

 कंप्यूटर हार्डवेयर (Computer Hardware in Hindi)

कंप्यूटर और कंप्यूटर से जुड़े हुए वह सारे यंत्र और उपकरणों को हार्डवेयर कहा जाता है जिससे हम अपनी आंखों  से देख सकते हैं और हाथों से छू सकते हैं जैसे कि सीपीयू, प्रिंटर, हार्ड डिस्क ,फ्लॉपी डिस्क, पेन ड्राइव आदि यह सब कंप्यूटर के हार्डवेयर है

 
कंप्यूटर हार्डवेयर का वर्गीकरण (Classification of computer Hardware) 

संपूर्ण कंप्यूटर हार्डवेयर को मुख्य दो भागों में बांटा गया है सीपीयू तथा फेरीफेरलस

कंप्यूटर हार्डवेयर का वर्गीकरण

केंद्रीय संसाधन इकाई (Central processing unit)

 सिस्टम यूनिट में सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट एक मुख्य हार्डवेयर होता है इसलिए इसे सीपीयू के नाम से जाना जाता है सिस्टम यूनिट एक बॉक्स में होता है जिसमें सीपीयू के अतिरिक्त कंप्यूटर की कई अन्य डिवाइस और परिपथ बोर्ड जुड़ा रहता है जैसे कि- 

  • नियंत्रण इकाई-  यह हार्डवेयर की क्रियाओं को नियंत्रित करता है
  • अंक गणितीय-  यह कंप्यूटर की वास्तविक गन्नाओ को जोड़ता है
  • प्राथमिक इकाई-  यह मेमोरी यूनिट डाटा को निर्देशों और परिणामों को आउटपुट के लिए संग्रह करता है

पेरीफेरल्स (Peripherals)

इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस और सेकेंडरी स्टोरेज पेरीफेरल्स (Peripherals) को कहा जाता है जैसे कि - 

  •  इनपुट इंटरफेस -   यह डाटा को इनपुट करके सीपीयू को देता है
  •  आउटपुट इंटरफेस -   यह डाटा को आउटपुट करके प्रिंटर को देता है
  •  द्वितीयक के संगणक माध्यम - यह प्राइमरी मेमोरी रैम में डाटा को देता है


 कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (Computer software)

 कंप्यूटर विज्ञान में जितना महत्व हार्डवेयर का है उतना ही सॉफ्टवेयर का भी है सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के द्वारा सारे कार्य को कराया जाता है बिना सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर से कोई भी काम को करना असंभव है सॉफ्टवेयर मुख्य रूप से दो प्रकार का होता है

  1. सिस्टम सॉफ्टवेयर(System Software) 
  2. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर(Application Software) 

 सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) 

एक ऐसे प्रोग्राम को कहा जाता है जिनका सिस्टम अर्थात कंप्यूटर को चलाना तथा उसे काम करने लायक बनाए रखना ही सिस्टम सॉफ्टवेयर कहलाता है सन 1960 के पूर्व सिस्टम सॉफ्टवेयर का एकदम से आभार था जिसके कारण से कंप्यूटर का प्रोग्राम को प्रयोग करना बहुत अत्यंत जटिल था लेकिन आज इस का विकास संभव हो पाया है 


एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर(Application Software) 

एप्लीकेशन एक ऐसा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को कहा जाता है जो कि हमारे असली कामों को करने के लिए लिखा जाता है आवश्यकता अनुसार विभिन्न सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है जैसे कि वेतन की गणना, लेन-देन का हिसाब, बिक्री की हिसाब आदि कामों के लिए लिखे गए प्रोग्राम ही एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है 


प्रोग्रामिंग भाषाएं ( Programming Languages)

किसी कार्य को करने की विधि को प्रोग्राम कहा जाता है प्रोग्राम में हमें कार्य करने के लिए आदेश देना पड़ता है और सही क्रम में लिखना पड़ता है जैसे कि दो  संख्या क और ख के बीच संख्या अथवा माध्य निकालने के लिए नीचे लिखे गए आदेश को देना होगा-

  •  संख्या क को पढ़िए
  •  संख्या ख को पढ़िए
  •  संख्या क और ख को जोड़िए
  •  संख्या क को छपा दीजिए
  •  संख्या  क में 2 से भाग दीजिए

 क और ख का मान कुछ भी हो सकता है इसका मान निकालने का सही तरीका यही है यदि कोई भी व्यक्ति इन आदेशों का पालन करेगा यह आदेश मिलकर एक प्रोग्राम बनाता है प्रोग्रामिंग की बहुत सी भाषाएं हैं ऐसे कुछ भाषाएं हैं जो कि प्रोग्रामिंग में प्रयोग किया जाता है जैसे कि बेसिक, सी++, जावा आदि


ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating system)

ऑपरेटिंग सिस्टम किसी कंप्यूटर के सिस्टम सॉफ्टवेयर का सबसे महत्वपूर्ण भाग माना जाता है  यह प्रोग्राम वास्तव में कंप्यूटर और यूजर की बीच की कड़ी है ऑपरेटिंग सिस्टम की सहायता के बिना कंप्यूटर से कोई काम कराना असंभव तो नहीं है परंतु बहुत ही कठिन अवश्य  है ऑपरेटिंग से हम कई ऐसे कामों की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेता है जैसे कि - 

  • उपयोगकर्ता के आदेशों को कंप्यूटर तक पहुंचाना
  •  कंप्यूटर द्वारा दिए गए संदेश को यूजर तक पहुंचाना
  •  यूजर की फाइल आदि का हिसाब रखना
  •  यूजर की फाइल की जानकारी को सुरक्षित रखना
  •  यूजर की बनाई गई फाइल को बंद करना या शुरू करना और पालन करना 

आजकल छोटे कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम एमएस डॉस  था लेकिन एमएस डॉस पर आधारित चलने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम समाप्त हो चुका है अब ऑपरेटिंग सिस्टम सिर्फ विंडोज(windows) पर आधारित चलता है जैसे कि विंडोज एक्सपी(windows xp),  विंडोज(windows 7,8,10) आदि विंडोज(windows) पाया जाता है 


सॉफ्टवेयर पैकेज(Software packages)

हम कंप्यूटर से जो कार्य करते हैं जोकि कई ऐसे कार्य होते हैं जिसका डाटा के साथ बार बार कार्य करने पड़ते हैं अगर छोटा कार्य हो तो हम कर सकते हैं अगर बहुत बड़ा कार्य हो तो हम नहीं कर सकते हैं कार्य को करने के लिए हमें प्रोग्राम की जरूरत होती है जिस कार्य को करने के लिए हम बाजार से लिखा हुआ प्रोग्राम को ले आते हैं और इनको इच्छा के अनुसार काम कर लेते हैं ऐसे प्रोग्राम को सॉफ्टवेयर पैकेज कहा जाता है क्योंकि ज्यादातर इसी के द्वारा कार्य को किए जाते हैं जैसे कि -

  
  • वर्ड प्रोसेसिंग पैकेज (Word processing package)

वर्ड प्रोसेसिंग पैकेज को वर्ड प्रोसेसर भी कहा जाता है यह एक ऐसा प्रोग्राम है जिससे कि हम अपनी इच्छा की तरह अपने रिपोर्ट आदि को तैयार कर सकते हैं अधिकांश वर्ड प्रोसेसर द्वारा अक्षरों या आकार को बदलकर लिखा जा सकता है और कई वर्ड की स्पेलिंग की गलतियों को भी ठीक किया जा सकता है विंडोज आधारित पर्सनल कंप्यूटर पर वर्डपैड भी उपलब्ध होता है जो कि  ऑपरेटिंग सिस्टम का ही भाग है 


  • स्प्रेडशीट पैकेज (Spreadsheet package)

स्प्रेडशीट पैकेज एक ऐसा पैकेज है जिसमें डेटा को टेबल के रूप में स्टोर किया जा सकता है और उन पर गणनाए भी किया जा सकता है तथा आवश्यकता अनुसार डेटा का उपयोग किया जा सकता है ज्यादातर स्प्रेडशीट पैकेज में दिए गए डेटा के आधार पर ग्राफ, चार्ट आदि बनाए जाते हैं आजकल विंडोज पर आधारित पर्सनल कंप्यूटर पर एमएस ऑफिस(MS office)  के अंतर्गत एम एस एक्सेल(MS Excel) में स्प्रेडशीट पैकेज की सुविधा है 


  • प्रेजेंटेशन पैकेज(Presentation package)

यह एक ऐसा पैकेज है जो कि सेमिनार  और बैठकों आदि की किसी विषय को स्पष्ट करने के लिए प्रस्तुतीकरण(Presentation) तैयार किया जाता है   यह एक विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला पैकेज है इस पैकेज को पावर पॉइंट भी कहा जाता है  लाइनकस ऑपरेटिंग सिस्टम में कई ऐसे पैकेज उपलब्ध है 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.