Breaking

23 मई 2021

पर्सनल कंप्यूटर क्या है विस्तार से समझाएं? | पर्सनल कंप्यूटर की उपयोगिता को लिखिए कंप्यूटर के मुख्य घटक क्या है ? | कंप्यूटर के अंगों के नाम | पीसी का विकास | पर्सनल कंप्यूटर किसे कहते हैं |

पर्सनल कंप्यूटर (Personal computer in Hindi)

 पर्सनल कंप्यूटर के अंतर्गत हम जानेंगे- कंप्यूटर के अंगों के नाम | कंप्यूटर के प्रमुख कार्य | पर्सनल कंप्यूटर का जनक | पर्सनल कंप्यूटर के भाग | पर्सनल कंप्यूटर के प्रकार | पर्सनल कंप्यूटर के अनुप्रयोग | पर्सनल कंप्यूटर किसे कहते हैं | पर्सनल कंप्यूटर का जनक | पीसी का विकास | आईबीएम पीसी कॉम्प्टेबल | पीसी के भेदा 

इस पोस्ट में हम जानेंगे- 

  • पर्सनल कंप्यूटर का जनक
  • पर्सनल कंप्यूटर के भाग | 
  • पर्सनल कंप्यूटर के घटक
  • पर्सनल कंप्यूटर के अनुप्रयोग
  • पर्सनल कंप्यूटर की उपयोगिता
  • पर्सनल कंप्यूटर किसे कहते हैं
  • पर्सनल कंप्यूटर का आविष्कार कब हुआ
  • पर्सनल कंप्यूटर के भाग
  • कंप्यूटर के कितने भाग हैं

पर्सनल कंप्यूटर (Personal computer in Hindi)

पर्सनल कंप्यूटर एक माइक्रो कंप्यूटर का एक रूप है इसको बोलचाल की भाषा में इसे पीसी कहा जाता है इसका निर्माण के समय के जरूरत के कारण हुआ  पहले कंप्यूटर आकार में बहुत बड़े थे और क्षमता  कम थे उससे भी बुरी बात यह  थी कि इसका कीमत बहुत अधिक था समय के साथ पर्सनल कंप्यूटर की बदलाव हुआ और इसकी कीमत भी कम हुआ और साथ  भी तकनीकी भी बढ़ाई गई 
सन 1970 के  बाद माइक्रो कंप्यूटर को बनाया गया और जिससे माइक्रो कंप्यूटर का जन्म हुआ और आकार में बहुत छोटा था जिससे कि मध्यम श्रेणी के लोग भी इसे खरीद सकता था तभी यह विचार पैदा हुआ कि एक ऐसा कंप्यूटर बनाए जाए जो कि एक आदमी का पर्सनल कंप्यूटर होगा 

 पीसी का विकास ( Development of pc)

 पीसी का विकास दुनिया के सबसे बड़े कंपनी इसे बनाया जिसका नाम आईबीएम (IBM : International Business Machine) था सन 1981 में अपना पर्सनल कंप्यूटर बनाने की घोषणा किया जिसका नाम आईबीएम पीसी (IBM-PC) रखा गया जिसकी क्षमता या शक्ति बहुत कम थी वास्तव में यह केवल कंप्यूटर  शौकीन के लिए बनाया गया था बल्कि इसे इतना पसंद किया जिससे कि सभी कंपनियां पीसी(PC) बनाने के लिए दौड़ पड़ी

 सभी पीसी एमएस डॉस(MS DOCS) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जैसे कि विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का विकास होने पर उन्हें विंडोज पर चलाया जाने लगा जैसे जैसे विंडोज का विकास हुआ वैसे वैसे पीसी(PC) की क्षमता बढ़ती गई जिससे कि पर्सनल कंप्यूटर बाजार में आया शुरुआती दौर में  पीसी में 8 बिट के  प्रोसेसर होते थे परंतु पीसीएनटी तथा पेंटियम में लगाए जाने वाला प्रोसेसर 32 या 64 बिट  के होते थे इनकी काम करने की गति बहुत अधिक था

 

आईबीएम पीसी कॉम्प्टेबल ( IBM-PC Compatible)


पीसी बनाने की शुरुआत आईबीएम (IBM) कंपनी ने किया था आजकल बहुत सारी कंपनियां पीसी(PC) बना रही है परंतु इनको सभी पीसी आईबीएम पीसी (IBM-PC) कंप्यूटर कॉम्प्टेबल  है इसका अर्थ यह है कि पीसी का आकार, संरचना, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और ताकत में आईबीएम पीसी जैसी होती है इन पर यह सारी सॉफ्टवेयर चलाए जा सकते हैं जो आईबीएम पीसी में चलता है 


पीसी के भेद (kinds of pc)


 पहले पीसी के जन्म के बाद तक पीसी की कई पीढ़ियां आ चुकी है पीसी में लगाए जाने वाला माइक्रो प्रोसेसर इंटेल 8086 परिवार के होते हैं IBM  कंपनी अपने पहले पीसी के इंटेल 8086  माइक्रोप्रोसेसर को पसंद किया था बाजार में अलग-अलग तरह के पीसी के बारे में तुलनात्मक सूची दी गई है  


पीसी के भेद (kinds of pc)



पीसी के मुख्य भाग (Main parts of pc)

 कोई भी पर्सनल कंप्यूटर हो या किसी भी प्रकार का हो और उसे किसी भी कंपनियों ने बनाया हो उसका मुख्य भाग लगभग वही रहता है जिससे पूरा पीसी बनता है किसी कंप्यूटर के मुख्य भाग को उसका सिस्टम कंफीग्रेशन कहां जाता है जैसे कि चित्र में दिखाया गया है

 

पीसी के मुख्य भाग

 किसी पीसी में निम्नलिखित भाग होते हैं

  1. सिस्टम यूनिट (system unit)
  2. कीबोर्ड (keyboard)
  3.  माउस (mouse)
  4.  प्रिंटर (printer)
  5.  फ्लॉपी ड्राइव (floppy disk)
  6.  वीडियो या मॉनिटर (monitor)
  7. हार्ड डिस्क ड्राइव (hard disk drive)
  8.  सीडी रोम ड्राइव (cd rom drive)
  9.  सीडी राइटर (cd writer)
  10.  जॉय स्टिक (joystick)
  11.  स्पीकर (speaker)
  12.  स्केनर (scanner)
  13.  माइक (mike)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.