Breaking

29 मई 2021

what is keyboard in computer in Hindi | What is a 101 keyboard? | what is num lock on keyboard

 

कीबोर्ड का क्या कार्य है?

 शायद आप सब कीबोर्ड के बारे में जानते ही होंगे या उनमें से कुछ लोग कीबोर्ड क्या होता है उसकी जानकारी भी नहीं होगी या तो बहुत से लोग  कीबोर्ड का उपयोग भी किए होंगे शायद मोबाइल पर ही किए होंगे तो कीबोर्ड की संपूर्ण जानकारी हम आपको नीचे देंगे और जिसमें कि हम जानेंगे कि कीबोर्ड क्या है कीबोर्ड के अलग-अलग तरह की विशेष बातें विशेष सूचना एवं कीबोर्ड की शॉर्टकट  बटन इत्यादि

इस पोस्ट में हम जानेंगे- 

  • what is keyboard in computer in Hindi
  • What is a 101 keyboard?
  • num lock keyboard shortcut
  • what is num lock on keyboard
  • what is shift keys in Hindi 
  • what is Delete keys in Hindi

कंप्यूटर बटन की जानकारी 


कीबोर्ड क्या है | कीबोर्ड का क्या कार्य है? (what is keyboard in computer)

कीबोर्ड एक इनपुट डिवाइस है जो कि वीडियो के साथ जुड़ा रहता है जिससे कि हम अपना सब दया अंक को कंप्यूटर में लिखा  जाता है  या टाइप किया जाता है जिससे कि हम अपनी उंगली  से किसी भी बटन को दबाते हैं तो वह करसर के पास दिखाई देता है  कीबोर्ड की सहायता से हम कंप्यूटर की सभी शक्तियों और क्षमताओं का प्रयोग या कंट्रोल कर सकते हैं कीबोर्ड तो बहुत अलग-अलग कंपनी के द्वारा बनाया गया है कीबोर्ड में कितने बटन है? 104 बटन होता है लेकिन मुख्य रूप से कीबोर्ड दो प्रकार का होता है 101 कुंजी  वाला अथवा 104 कुंजी वाला जैसे कि आपको चित्र में दिखाया गया है


कीबोर्ड का क्या कार्य है?

 
मुख्य कीबोर्ड क्या है (main keyboard keys in Hindi)

 यह एक साधारण अंग्रेजी टाइपराइटर के कीबोर्ड जैसा होता है या सभी अक्षर अंक कुछ विशेष चिन्ह विराम चिन्ह तथा दो स्विफ्ट कुंजी होती है


फंक्शन कुंजियां ((Function keys in Hindi)

इन  बटनो  पर F1,F2,F3,F4,F5,F6,F7,F8,F9 से लेकर F12 तक बटन का नाम लिखा होता है किसी कीबोर्ड में 20 फंक्शन वाला कुंजी होती है यह बटन एक दूसरे आदेश के बराबर है इन  बटन का प्रयोग करने से हमारा काफी समय बचता है


 संख्यात्मक कीपैड (Numeric Keyboard in Hindi)

 यह कीबोर्ड एक संख्यात्मक कीबोर्ड होता है  जिसमें दाएं भाग में केलकुलेटर जैसा एक कुंजी समूह होती है जैसा कि जीरो से 9 अंक और दशमलव बिंदु धन(+) , ऋण(-)  तारा(*), शैलेश(/), के बटन होता है इसमें कुछ बटन और होता है 1  वाले बटन पर END, 2 वाले बटन पर नीचे की ओर जाने वाला तीर का चिन्ह आदि इसमें 90%  से ज्यादा डाटा संख्यात्मक होती है जिससे टाइप करने के लिए एक अलग कीपैड बनाया गया है कुछ इस प्रकार जैसे कि आप सबको चित्र में दिखाया गया है संख्यात्मक कीपैड.



कर्सर कंट्रोल कुंजियां (Cursor control keys in Hindi)

यह एक ऐसा कीपैड है जिससे कि कंप्यूटर की स्क्रीन पर पूरी तरह से कंट्रोल किया जाता है यह बटन में तीर का निशान बना रहता है  जैसे कि आप सबको चित्र में दिखाया गया है इसे कर्सर कहा जाता है



num lock keyboard shortcut


इसके अलावा इस को कंट्रोल करने के लिए चार कुंजियां होती है जिन पर HOME,END,PGUP और PGDN लिखा रहता है


  1. होम (Home) बटन का प्रयोग पेज को स्क्रीन पर या बाहर निकलने के लिए किया जाता है
  2. End  का प्रयोग कर्सर को नीचे लाने के लिए किया जाता है
  3. Pgup का प्रयोग पेज को ऊपर ले जाने के लिए किया जाता है
  4. Pgdn   का  प्रयोग पेज को नीचे लाने के लिए किया जाता है

 कैपिटल लॉक कुंजी(what is num lock on keyboard)

 जब मुख्य कीबोर्ड में हम किसी अंग्रेजी अक्षर को दें है तो वह छोटी अक्षरों मैं टाइप होता है लेकिन जब हम कैपिटल लॉक कुंजी को एक बार दबा कर कुछ भी अक्षर लिखते हैं तो वह बड़े अक्षरों में लिखा जाता है या हम शिफ्ट कुंजी को दबा कर रखने से और कोई शब्द को लिखते हैं तो वह बड़े अक्षरों में लिखा जाता है 


शिफ्ट कुंजियां (Shift keys in Hindi)

 शिफ्ट कुंजियां का प्रयोग हम अक्षरों को बड़ी मात्रा में लिखने के लिए प्रयोग किया जाता है 


डिलीट  कुंजियां (Delete keys in Hindi)

 यह बटन का प्रयोग टाइपिंग की ठीक करने में किया जाता है इसका दूसरा प्रयोग किसी फाइल को डिलीट करने के लिए किया जाता है





इन सब पोस्ट को भी  पढ़ें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.